बिहार में पांच दिवसीय दौरे पर आए बाबा बागेश्वर की गाड़ी पर जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना ट्रैफिक रुल्स ना फॉलो करने पर लगाया गया है। दरअसल, बाबा पांच दिवसीय दौरे को लेकर 13 मई को पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से होटल पनास जाने के दौरान उनकी गाड़ी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी चला रहे थे, वहीं बाबा उनकी बगल की सीट पर बैठे नजर आए थे। इस दौरान ना बाबा बागेश्वर ना ही बीजेपी सांसद ने सीट बेल्ट लगाई थी। जिसको लेकर पटना पुलिस ने सीट बेल्ट ना लगाने के जुर्म में एक हजार का जुर्माना लगाया है। इसको लेकर JDU नेता ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है, नियम तोड़ने पर सब को सजा होगी। चाहे बाबा हो या संत।
अपराधियों ने बाराती गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, एक घायल
बाबा बागेश्वर की गाड़ी का पहले भी कट चुका है चालान
बाबा की गाड़ी पर जुर्माना लगाए जाने के बाद जदयू नेता का बयान सामने आया है, जदयू नेता श्रवण कुमार ने बाबा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कानून राज है। नियम तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो कोई भी हो बाबा हो या संत। हर किसी के लिए एक ही नियम है। आज ही अगर हम सीट बेल्ट नहीं लगाएंग तो आप लोग कहिएगा कि बिना सीट बेल्ट के घूम रहे है।
बता दें कि जिस गाड़ी का चालान काटा गया है वो मध्य प्रदेश का है। इस गाड़ी का पहले भी 11 मई को एक हजार का चालान काटा जा चुका है, लेकिन राशि अभी तक जमा नहीं किया गया है। वहीं दूसरा चालान पटना में भी काटा गया है। बता दें कि 13 से 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नौबतपुर के तरेत पाली में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर13 मई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे।वहीं एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जिसको लेकर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उनपे 1000 का फाइन लगाया है।