Team Insider: भोपाल में मूंछ नहीं हटाए जान पर निलंबित किए गए कांस्टेबल राकेश राणाा ने आज ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। इनका निलंबन रद्द कर दिया गया है। विभाग द्वारा निलंबन पर यह चर्चा में आए थे। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा की तरह मूंछ रखने पर इन्हें अधिकारी निलंबित कर दिया था।
नौकरी छोड़ दी थी पर मूंछ नहीं कटवाई
कॉ-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा का इस पर बयान आया है। कहा कि कांस्टेबल राकेश राणा ने सीनियर का आदेश नहीं माना, इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है। वहीं, कांस्टेबल राणा का कहना है कि राजपूत हूं। नौकरी रहे या न रहे, मूछ नहीं कटेगी। यह भी कहा कि पुलिस की नौकरी में मूछ अच्छी लगती है। लगता है कि जवान है। कहा कि पाकिस्तानी सेना के हाथों कैप्टन अभिनंदन जब पकड़े गए थे और लोगों ने उनकी मूंछ देखी थी, तब से लोग मुझे अभिनंदन ही कहते हैं।
अनुशासनहीनता का लगा था आरोप
कांस्टेबल राणा ड्राइवर पद पर कार्यरत हैं। दो दिन पहले ही इन्हें सस्पेंड किया गया है। एआईजी प्रशांत ने अपने आदेश में कहा है कि चेकिंग में कांस्टेबल राकेश राणा के बाल और मूछ बढ़े मिले हैं। गले तक अजीब डिजाइन में मूछ है। जो काफी भद्दा दिखाई दे रहा है। राकेश का बाल और मूछ कटवाने के लिए कहा गया था। मगर, उसने आदेश नहीं माना। यह अनुशासनहीनता है।