छपरा रुट से चलने वाली कई ट्रेने को तकनीकी कारण से 21,23 और 24 मई को रद्द किया जा रहा है, कुछ ट्रेने है, जिन्हें नियंत्रण एवं पुर्ननिर्धारित भी किया जाएगा। दरअसल उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-नई दिल्ली रेलखंड के आनंद विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के मध्य लाइन नं. 3 और 4 पर तकनीकी कार्य को लेकर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक दिया जाना है। जिसको लेकर कई ट्रेने रद्द, नियंत्रण एवं पुर्ननिर्धारित किया जाएगा।
प्रेम-प्रसंग में घर से भगाई गयी प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने ह’त्या कर श’व को दफनाया
ट्रेन जिन्हें रद्द किया गया
– 21 और 23 मई को लखनऊ जं. से चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस।
– 21 और 23 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
– 23 मई को रक्सौल से चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 24 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 23 मई को लालकुआं से चलने वाली 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 23 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 23 मई को मऊ से चलने वाली 22539 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 24 मई को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को किया गया नियंत्रण
– 21 मई को मऊ से चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
इन ट्रेनों का हुआ पुनर्निर्धारण
आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मई को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से पुनर्निर्धारित कर 115 मिनट विलंब से 16.45 बजे चलायी जाएगी।