पटना के बिहटा इलाके में शुक्रवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है। 55 वर्षीय अधेड़ संचित सिंह का हत्यारा उसका इकलौता बेटा ही निकला। पुलिस ने बताया कि बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही है।
मैंने ही पिता की गोली मार कर ह’त्या
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात बिहटा थानाक्षेत्र के मूसेपुर गांव के मोहनपुर टोले में संचित सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई। दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बेटे को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गयी। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और कहा कि मैंने ही पिता की गोली मार कर हत्या की है। उसने बताया कि मेरे और मां के मना करने के बाद भी पिता काफी जमीनों को धड़ल्ले से बेच रहे थे और जमीन में हिस्सेदारी नहीं दे रहे थे। बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस हत्यारे बेटे को पिस्टल देने वाले युवक की भी तलाश कर रही है।