गया में एक प्रशिक्षु बीएमपी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। घटना जिला के चंदौती थाना क्षेत्र बीएमपी 3 की है। मृत जवान की पहचान सोनू कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू की आरोपी जवान के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई। इसपर आरोपी जवान ने सर्विस एसएलआर से सोनू के पेट में गोली मार दी। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। दोनों सिपाही अभी ट्रेनिंग पीरियड में थे। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
VTR के जंगलों में लगी आग, पेड़ से लेकर घास तक जले
पिछले साल सितंबर में हुई थी सोनू की ज्वाइनिंग
मृत जवान सोनू कुमार के भाई मुकेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी भाई को सहयोगियों से मिली। इसके बाद हमलोग मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे। कमरे में मौजूद अन्य जवानों ने हमें बताया कि सोनू अपने कमरे में सोया हुआ था। इसी दौरान दूसरा जवान एसएलआर लेकर आया और सोनू के पेट में गोली मार दी। मौके पर ही, तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गयी। घटना के समय कमरे में कई अन्य जवान भी मौजूद थे। मुकेश यादव ने बताया कि सोनू की ज्वाइनिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी। उसने पटना जिला में जवान के रुप में ज्वाइन किया था।