जून मध्य से उत्तर बिहार में मानसून शुरू होने का पूर्वानुमान है। इसको लेकर जल निकासी और जल जमाव से बचाने के लिए बेतिया नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने बताया कि नालों में भरी गाद और सिल्ट निकाल कर सफाई के लिए सुपर सॉकर मशीन मंगाई गई है। मशीन सफाई एजेंसी ‘पाथेय’ द्वारा मंगाई गई है। मशीन से शनिवार की रात नगर के संत तेरेसा रोड और क्रिश्चियन क्वार्टर क्षेत्र में मुख्य नाले की सफाई उड़ाही की गई। सफाई टीम के साथ आधी रात के बाद तक महापौर गरिमा देवी सिकरिया, नगर आयुक्त शंभू कुमार, पार्षद ममता मिश्रा, मनोज कुमार, साजन कुमार इत्यादि मुस्तैद दिखे।
काफी उपयोगी है सुपर शॉकर मशीन
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया की नगर निगम के वार्ड 16 एवं 7 में शॉकर मशीन से गाद निकालने का ट्रायल काफी सफल रहा है। सिकारिया ने बताया कि इस अत्यंत उपयोगी और आधुनिक मशीन से गाद को पूरी तरह से बाहर निकाल कर जल निकासी को प्रभावी बनाने का कार्य क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा। जिससे पूरे नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि एक सुपर शॉकर मशीन एक दिन में एक किलोमीटर एरिया के नाले की तल से सफाई कर सकेगी। यानी दिन में 30 वर्ग किलोमीटर एरिया का नाला साफ हो जाएगा। नगर निगम महापौर ने बताया कि सुपर शॉकर मशीन से गाद सीधे उठ कर उसके टैंकर में जाएगी। जिससे नालों का मलबा भी सड़कों पर नहीं रहेगा।