बिहार में नीतीश सरकार की मंत्री शीला मंडल नए विवाद में है। परिवहन मंत्री शीला मंडल की एक यात्रा विवाद का कारण है। दरअसल, मधुबनी के फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय से गुजर रही शीला मंडल का काफिला बस के पीछे फंस गया। मंत्री का काफिला फंसा तो उनकी सेवा में लगे बॉडीगार्ड ने गाड़ी निकलवाने की कोशिश शुरू की। लेकिन आगे खड़ी बस द्वारा साइड नहीं दिए जाने से नाराज बॉडीगार्ड ने अपने तेवर बदल दिए। आरोप है कि उसने ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। बॉडीगार्ड ने यह कारनामा किया जाम हटाने के लिए लेकिन उसका दांव उलटा पड़ गया।
थप्पड़ के बाद बस चालक ने लगा दिया जाम
साइड नहीं दिए जाने पर मंत्री के बॉडीगार्ड से थप्पड़ खाने के बाद तो ड्राइवर ने अलग ही तेवर अपना लिए। उसने सड़क पर ही बस लगाकर जाम कर दिया और हंगामा करने लगा। इस दौरान मंत्री का काफिला वहीं फंसा रहा। पुलिस भी आई लेकिन बस ड्राइवर देर तक टस से मस नहीं हुआ। हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। बाद में लगभग 20 मिनट तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री शीला मंडल का काफिला आगे रवाना हो सका।