बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए लंबे इंतजार के बाद बड़ी खुशखबरी मिली है. ग्रामीणों की अपेक्षा थी की धमदाहा से कुआड़ी सड़क का अब चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा. धमदाहा से कुआड़ी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस पर 29.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे और काम 2025-26 में शुरू होगा.वर्षों से जर्जर हालात में रही इस सड़क के कारण स्थानीय लोगों को परिवहन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में भारी मुश्किलें झेलनी पड़ती थीं. बरसात में स्थिति और बिगड़ जाती थी.अब सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से हजारों लोगों की पुरानी समस्या दूर होगी
सड़क बनने से किसानों को अपनी उपज आसानी से मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी. विद्यार्थी और रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले युवाओं के लिए भी बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.. छोटे उद्योगों और स्थानीय व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी. इस परियोजना पर खुशी जताते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम है.उन्होंने जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है.आने वाले दिनों में वह अपने क्षेत्र की हर बुनियादी जरूरत को पूरा कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे.






















