पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ किये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बताने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है। विजय शाह के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने मुकदमें को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तिथि भी निर्धारित कर दी है। इस मामले पर 26 मई को सुनवाई होगी।
शिकायतकर्ता मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मोजाहिद ताहिर उर्फ एम. राजू नैय्यर हैं। उन्होंने सीजेएम (पूर्वी) की अदालत में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अदालत ने परिवाद को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 26 मई तय की है।
राजू नैय्यर की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग लगातार सांप्रदायिक और महिला विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले एक शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी और विदेश सचिव की बेटी को निशाना बनाया गया और अब कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ कहकर अपमानित किया गया है।
उनका कहना है कि कर्नल सोफिया ने देश का गौरव बढ़ाया है और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। ऐसे में उनका अपमान देशभक्तों का अपमान है और यह राष्ट्रीय शर्म की बात है। राजू नैय्यर ने अदालत से विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में भी विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।