CHATRA : बरसात का मौसम आते ही चतरा में सर्प दंश की घटना बढ़ रही है। शुक्रवार की देर रात को सदर अस्पताल में सर्प दंश के दो मामले आए। जिसमें से एक बालक की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पहली घटना कुंदा थाना क्षेत्र के सिंदरी कोयता गांव की है। जहां पियूष कुमार नामक 7 वर्षीय बालक को सांप ने घर के बाहर डंस लिया। परिजनों ने बताया कि बिना देर किए उसे प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सक ने उपचार के नाम पर 2 घंटा बर्बाद किया गया। हालत काफी खराब हो जाने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के चाचा भरत यादव ने बताया कि इलाज करने में प्रतापपुर के डॉक्टर ने काफी देर कर दी। सदर अस्पताल आने पर इलाज के दौरान बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है। ऐसे चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरी घटना प्रतापपुर के कठोन गांव में घटी। जहा सांप ने चंदन पासवान नामक युवक को काट लिया। जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। बताते चलें कि करीब डेढ़ माह में चतरा में 4O से अधिक सर्प दंश की घटनाएं घटी है। जिसमें एक की मौत हुई है। एक रेफर हुआ है। जबकि शेष 38 का सफल उपचार सदर अस्पताल में किया गया है।
धार्मिक न्यास समागम में पहुंचे नीतीश–सम्राट, रणबीर नंदन बोले- बिहार और केंद्र में एनडीए सरकार चलती रहेगी
Bihar Dharmik Nyas Samagam: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू...