समस्तीपुर जंक्शन पर शराब के नशे में धुत युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी काफी वक्त लगा। युवती के पास से विदेशी शराब की दो बोतलें भी मिलीं हैं।
अस्पताल में डॉक्टर से भी भिड़ गई युवती
महिला पुलिसकर्मी ने युवती को पकड़कर सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई। यहां डॉक्टर ने युवती द्वारा शराब पीने की पुष्टि की।
मेडिकल जांच के दौरान भी युवती रेल पुलिस और डॉक्टर से भीड़ गई। उसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गांव निवासी मो. मुस्लिम की 25 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि यात्री द्वारा मिली सूचना पर युवती को हिरासत में लिया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।