मुंबई: मुंबई के थाणे इलाके में 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है जिसके ऊपर ही मॉल, ऑफिस स्पेस और रिटेल शॉप भी होंगी. यह प्रोजेक्ट रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ सरकार के लिए मोटा राजस्व भी पैदा करेगा.
इस प्रोजेक्ट को थाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 10ए के पास 9,000 वर्गमीटर एरिया में विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही 24,280 वर्गमीटर का लीज स्पेस भी रहेगा, जिसको 60 साल की लीज पर दिया जा सकता है. प्रोजेक्ट को 30 जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है . कनेक्टिविटी का ध्यान रखते हुए इस स्टेशन को बस और मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा.
स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी . इससे जुड़ा ही बस का डेक बनाया जाएगा, जहां से लोकल बस पकड़ी जा सकेगी. ऊपर के फ्लोर पर शॉपिंग और रिटेल शॉप बनाई जाएंगी. एक फ्लोर पर फूड कोर्ट , रेस्तरां और बच्चों के लिए गेमिंग जोन होगा, जबकि ऑफिस के लिए भी बड़ा स्पेस तैयार किया जा रहा है. होटल और सर्विस अपार्टमेंट के अलावा कोचिंग इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा.
स्टेशन पर ट्रेन के अलावा अन्य साधनों की कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पर 2.24 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जो ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सीधे रेलवे स्टेशन से जोड़ेगा. प्लेटफॉर्म 10 के पास से बस मूवमेंट के लिए डेक बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को ट्रेन से उतरकर बस पकड़ने के लिए दूर न जाना पड़े. इस प्रोजेक्ट को रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और थाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन मिलकर बना रहे हैं.