बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के प्रमुख और पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी एक घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला पर तीखा प्रहार किया था। पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव के जरिए शिवानी शुक्ला और उनके समर्थकों पर भ्रष्टाचार और अनुचित तरीकों का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था। इस बयान ने राजनीतिक दलों के बीच तनाव बढ़ा दिया और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
कुछ दिन पहले लालगंज विधानसभा सीट से नामांकन के दौरान हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय के बाहर राजद की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार उर्फ राजा के समर्थकों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पप्पू यादव, जो कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मौजूद थे, ने आरोप लगाया कि उनके साथ शिवानी शुक्ला के समर्थकों ने बदसलूकी की। सके बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर मुन्ना शुक्ला और उनकी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए थे और घटना की कड़ी निंदा की थी।
इस पूरे विवाद के बाद अब शिवानी शुक्ला की ओर से संयमित और विनम्र प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा: अंकल, हमें पता चला कि हमारे नामांकन के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा आपके साथ बदसलूकी हुई। अगर ऐसा हुआ है, तो मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगती हूं। मैं आपसे बहुत छोटी हूं, हम बच्चे हैं। हमारे कार्यकर्ताओं की तरफ से मैं क्षमा मांगती हूं। हमें उम्मीद है कि आप हमें माफ करेंगे और अपना आशीर्वाद देंगे। शिवानी शुक्ला का यह माफीनामा अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है और इसे एक राजनीतिक परिपक्वता और सांस्कृतिक सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।






















