बिहार के सहरसा जिले में आज दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट की ओर जा रही 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के एक जनरल बोगी (GS कोच) में सोनवर्षा कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप अचानक आग लग गई। घटना के समय ट्रेन सोनवर्षा कचहरी और सहरसा के बीच दौड़ रही थी, जिसके कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
धर्मेंद्र प्रधान का पूर्णिया में बयान: महागठबंधन पर तीखा प्रहार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दोपहर करीब 1:45 बजे लगी, जब ट्रेन सहरसा की ओर बढ़ रही थी। धुंएं का गुबार उठते ही चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई। स्थानीय ग्रामीणों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से यात्रियों को तुरंत बोगी से बाहर निकाला गया। आग तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है, क्योंकि बोगी पुरानी जनरल कोच थी और यात्रियों की संख्या भी अधिक थी। सहरसा डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है और जांच के बाद कारण स्पष्ट होगा।” फिलहाल, ट्रेन को सहरसा स्टेशन पर ही रोका गया है, और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।






















