[Team Insider]: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्दवान (Burdwan) जिले में एक अनोखी शादी देखने और सुनने को मिली है। जिसकी तसवीरें भी सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीरों में एक दूल्हा सज धज कर साईकिल पर सवार हो कर अपने साथ 11 बरातियों के साथ करीब 18 किलोमीटर दूर अपनी होने वाली दुल्हन के घर पहुँच गया। जहां उसकी दुल्हन भी अपने दूल्हे के लिये पूरी तरह सजधज के तैयार बैठी थी। शादी समारोह में दूल्हे के पहुँचने के बाद दुल्हन के परिजनों ने उनकी खूब मेहमान नावाजी की जिसके बाद उनकी शादी हुई।
गूगल मिट के जरिये हुई शादी
इस शादी में गूगल मिट के जरिये दूल्हे और दुल्हन के परिजनों के साथ उनके सगे और सम्बन्धी भी ऑनलइन जुड़े थें। यहीं नहीं दूल्हे और दुल्हन ने मेहमानों के खाने पीने की व्यवस्था भी ऑनलाइन ही कर दी थी और जोमैटो के जरिये कोलकाता से लेकर मुंबई तक खाना पहुँचाया गया। इस मौके पर संदीपन और अदिति ने कहा कि ऑनलाइन शादी करने से लेकर खाना पहुंचाने तक सब कुछ बहुत अच्छी तरह से हो गया। शुरू में वो काफी तनाव में थे कि यह कैसे होगा। कोरोना की तीसरी लहर के बीच पूरा आयोजन सुरक्षा के साथ पूरा हुआ। संदीपन एक कारोबारी हैं और उनकी पत्नी अदिति कोलकाता में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं।