पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला पर ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौ’त हो गई। मृ’त युवक की पहचान सिवान जिले के कामसारा गांव निवासी चंद्रमा महतो का 35 वर्षीय पुत्र भूषण महतो के रुप में हुई है। वहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह युवक बीती संध्या ट्रेन से सिवान लौट रहा था उसी बीच एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला पर ट्रेन से गिरकर वह अचेत हो गया।
जिसके बाद रेल पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहीं युवक की पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई है सूचना के बाद उसके घर वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद उपचार के क्रम में उस युवक की मौ’त हो गई। चिकित्सक द्वारा उसे मृ’त घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। वही छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी आर के रौशन के निर्देश पर युवक के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल




















