मुम्बई: मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में है। बता दें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान खास तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को स्क्रीन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने अपने सपने के बारे में बात की। इस दौरान आमिर ने मीडिया से अपनी दिल की बात कहते हुए उजागर किया कि पौराणिक भारत के इमिहास “महाभारत पर फिल्म बनाना मेरा सपना है।
अब मैं शायद इस पर इसे बनाने को लेकर विचार कर सकता हूं। इस फिल्म में अपनी भूमिका पर बपात करते हुए कहा कि देखना होगा कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं।” आमिर ने आगे कहा कि वो सिर्फ महाभारत ही नहीं, बल्कि बच्चों को ध्यान में रखते हुए भी खास तरह का कंटेंट पेश करना चाहते हैं। अब वो एक्टिंग से ज्यादा बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा काम करना चाहते हैं। अगले महीने एक्टर 60 साल के होने वाले हैं। ऐसे में उनके आने वाले 10-15 साल नए टैलेंट को मौका देने और खास तरह का काम करने में लगाने वाले हैं। वो नए तरह की कहानियों और नए कलाकारों को मौका देंगे।