मुम्बई: आमिर खान के भान्जे इमरान फिर एक बार सिनेमा जगत में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। खबर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म बीते कुछ वक्त से सुर्खियों में थी और अब ऐसा लगता है कि जल्द ही फिल्म पर्दे पर दस्तक देने को तैयार होगी। ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इमरान खान की अगली फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने एचटी सिटी को बताया कि शूटिंग अप्रैल में शुरू होने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, “प्लेटफॉर्म इस बारे में पहला अनाउंसमेंट खुद करना चाहता है।
भूमि पेडनेकर को इमरान खान के साथ फिल्म में लीड रोल के लिए कन्फर्म कर लिया गया है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क पूरी रफ्तार के साथ चालू है और शूटिंग भी एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी।” सितंबर में खबर आई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट दानिश आलम लिखेंगे। जहां तक फिल्म के प्रोडक्शन की बात है तो इमरान खान और उनके एक दोस्त मिलकर इसका प्रोडक्शन संभालेंगे। फिल्म से ही जुड़े एक दूसरे सूत्र ने बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट सो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक पहली नजर में नेटफ्लिक्स में फिल्म को अप्रूव कर दिया है। लेकिन तब तक फिल्म का स्क्रीनप्ले पूरी तरह तैयार नहीं था। इसलिए अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया गया है।
कॉन्ट्रैक्ट तभी साइन किया जाएगा जब स्क्रीनप्ले अप्रूव हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक अभी तक सभी चीजें प्लान के मुताबिक जा रही हैं, लेकिन आगे चीजें क्या मोड़ लेंगी यह देखना दिलचस्प होगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान खान साल 2015 के बाद से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। उनकी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी थी जिसे बस ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। देल्ही बैली जैसी फिल्में बना चुके इमरान क्या फिर एक बार वही दम दिखा सकेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।