बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को पटना में अपना विस्तृत चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें पार्टी ने दिल्ली और पंजाब मॉडल को बिहार की धरती पर उतारने का खाका पेश किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि यह मैनिफेस्टो सिर्फ वादों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि बिहार की बुनियादी समस्याओं के समाधान का रोडमैप है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार को केंद्र में रखकर तैयार इस घोषणा पत्र में पार्टी ने बिहार के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। राकेश यादव ने कहा कि “बिहार में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अगले पांच सालों में राज्य को एक नई दिशा मिलेगी। हम दिल्ली की तरह शिक्षा में क्रांति, स्वास्थ्य में पहुंच, बिजली में राहत और युवाओं को रोजगार की गारंटी देंगे।”

बिहार के हर पंचायत में ‘वर्ल्ड क्लास स्कूल’
AAP के घोषणा पत्र में शिक्षा को सबसे अहम प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने वादा किया है कि बिहार के हर पंचायत में विश्वस्तरीय स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में पांचवीं कक्षा से ही AI, कोडिंग और रोबोटिक्स की पढ़ाई शुरू होगी। स्कूलों का निर्माण, संचालन और शिक्षकों की भर्ती पूरी तरह सरकार की जिम्मेदारी होगी ताकि हर गरीब परिवार का बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पा सके। राकेश यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा को लेकर दशकों से ठहराव है, लेकिन AAP इसे “दिल्ली मॉडल” के स्तर पर बदलने का संकल्प लेकर आई है।
300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने बिल होंगे माफ
बिजली को आम नागरिक का अधिकार बताते हुए पार्टी ने वादा किया कि बिहार में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी और सभी पुराने बिजली बिल माफ किए जाएंगे। घोषणा पत्र के मुताबिक राज्य के हर घर में 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। आम आदमी पार्टी का दावा है कि इससे ग्रामीण इलाकों में भी उद्योग, व्यापार और शिक्षा को नई ऊर्जा मिलेगी।
युवाओं को 3000 रुपये मासिक भत्ता
रोजगार के मोर्चे पर पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार में हर बेरोजगार युवा को ₹3000 मासिक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही 10 लाख युवाओं को स्किल्ड वर्कर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिन्हें ₹12000 प्रशिक्षण भत्ता और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा AAP ने फ्री कोचिंग और नॉलेज हब की योजना शुरू करने का वादा किया है, जिसके तहत UPSC, SSC, NEET, JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त कराई जाएगी।
10000 मोहल्ला क्लिनिक और RMP डॉक्टरों को मान्यता
दिल्ली मॉडल को अपनाते हुए AAP ने बिहार में 10000 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का ऐलान किया है। हर पंचायत में छह महीनों के भीतर क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे, जहां जांच, इलाज, योग और मेडिटेशन की सुविधा होगी। पार्टी ने RMP डॉक्टरों को सर्टिफिकेशन देकर पंचायत स्तर पर मान्यता प्राप्त क्लिनिक संचालित करने की योजना भी पेश की है।
रघुनाथपुर से ओसामा को टिकट देने पर भड़के JP नड्डा.. शहाबुद्दीन पर लगाए गंभीर आरोप
किसानों के लिए ₹12000 करोड़ की ‘किसान सम्मान योजना’
किसानों के लिए घोषणा पत्र में विशेष स्थान दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने ₹12000 करोड़ के पैकेज वाली ‘किसान सम्मान योजना’ का ऐलान किया है। इसके तहत किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे, प्राकृतिक आपदा में ₹50000 मुआवजा और MSP की गारंटी दी जाएगी। पार्टी ने कहा कि हर किसान को खेती के लिए सालाना ₹5 लाख प्रति एकड़ की आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी।
बुजुर्गों के लिए ‘CM वृद्ध यात्रा’ और ₹5000 मासिक पेंशन
घोषणा पत्र में सामाजिक सुरक्षा के तहत 55 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (CM वृद्ध यात्रा) और ₹5000 मासिक पेंशन का वादा किया गया है। हर जिले में वृद्धाश्रम स्थापित करने का भी उल्लेख है ताकि बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन मिले।
श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए राहत
AAP ने पटना से लेकर सीमांचल तक मजदूर और छोटे दुकानदार वर्ग को साधने की कोशिश की है। पार्टी ने ठेला विक्रेताओं, ऑटो चालकों और छोटे व्यापारियों के लिए बीमा और पेंशन योजना का ऐलान किया है। साथ ही अवैध वसूली से निजात दिलाने और वित्तीय सुरक्षा की गारंटी का वादा किया गया है। राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में जाति नहीं, काम की राजनीति लाना चाहती है। उनका दावा है कि “बिहार अब बदलाव चाहता है, और यह बदलाव सिर्फ ईमानदार राजनीति से संभव है।”






















