आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी सूची के अनुसार, प्रेम प्रताप सिंह को छपरा, राजेंद्र प्रसाद सिंह को लालगंज, आदित्य लाल को पूर्णिया और इंद्रजीत ज्योतिकर को हथुआ से मैदान में उतारा गया है। बता दें, इससे पहले, पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी।
आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली-पंजाब में बदलाव के बाद, अब बिहार में भी AAP जिंदाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 59 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है। ‘आप’ के सभी उम्मीदवारों को बधाई एवं सफलता की शुभकामनाएं।
बता दें, बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।






















