[Insider Live]: देश में एक और बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। अब एबीजी ग्रुप ने 28 बैंकों को चूना लगाया है। करीब 22 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
सीबीआई ने दर्ज किया केस
सीबीआई ने घोटाले में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा कि जल्द अन्य एजेंसियां भी जांच शुरू कर सकती है। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों के रुपए डूबे हैं। घोटाले का सबसे पहले खुलासा अगस्त 2020 में हुआ। तब एसबीआई के डिप्टी जीएम ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी। सीबीआई के अनुसार एबीजी शिपयार्ड कंपनी सूरत की कंपनी है। यह जहाज बनाती और उसकी मरम्मत करती है। सीबीआई ने ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समेत कई अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।