अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इस वर्ष व्यापक व्यवस्था चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन को लेकर कर एक बड़ी सूचना दी है। संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि इस बार करीब 5000 लोग सामूहिक विसर्जन में शामिल होंगे और इस लिए सभी प्रतिमाएं गांधी मैदान में एकत्र होंगी। उसके बाद हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ बैंड बाजा के साथ सामूहिक विसर्जन के लिए लोग एक साथ निकलेंगे।
गांधी मैदान में एकजुट होकर विसर्जन किया जाएगा
महासभा के सदस्य ने कहा कि इस बार चित्रगुप्त पूजा 27 अक्टूबर को होना है और 28 अक्टूबर को पटना की लगभग 50 प्रतिभाओं का विसर्जन किया जाएगा। चूंकि 28 अक्टूबर को ही छठ महापर्व का नहाए खाए भी हैं इसलिए इस वर्ष होने वाले विसर्जन के मौके पर भाई भोज को स्थगित कर दिया गया है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा और श्री चित्रगुप्त प्रतिमाओं के सामूहिक विसर्जन के लिए बनाई गई कमेटी के संयोजक और महासभा के राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्ण अतुल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही।
चित्रगुप्त पूजा को लेकर खास तैयारी

महासभा के नेताओं ने कहा कि इस बार सामूहिक विसर्जन के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। सामूहिक विसर्जन में सांसद, मंत्री , विधायक समेत हर पूजा समिति से करीब 100-100 लोगों को सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव, विसर्जन समिति के सह संयोजक अमर कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार, देवराज आनंद प्रसाद, अमरेश प्रसाद, पिंटू श्रीवास्तव, पटना जिला के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, अमिताभ ऋतुराज, अक्षत प्रियेश, प्रक्षेत्र प्रभारी विश्वरूपम, रवि कुमार, अभिषेक आनंद, रितेश रंजन सिंहा, अभिषेक बंटी आदि उपस्थित थे।