मुंबई: समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी की मुसीबत इन दिनों बढ़ती ही जा रही। अपने बेबाक बयानों के बाद से विवादों में घिरे अबू आजमी गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। बता दें इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सदन में कहा था कि आज़मी को 100 फीसदी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसके बाद से अटकलें लग रही है कि देर सबेर अबू आजमी को जेल जाना पड़ सकता है, हालांकि पुलिस गिरफ्तारी से पहले तमाम सबूतों को जुटाने में लगी है।
यह भी संभावना है कि जब पुलिस अबू आजमी को पूछताछ के लिए बुलाए उसी वक्त पर गिरफ्तार करने को लेकर फैसला करे। मालूम हो कि छावा फिल्म के बाद अबू ने कहा था कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा साथ ही उन्होने औरंगजेब के शासन और उनकी तारीफ की थी। मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के बाद विवादों में घिरे समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी विधानसभा से पूरे सत्र के लिए सस्पेंड हो चुके हैं। वह 26 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में अब भाग नहीं ले पाएंगे। औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी बीजेपी और शिवसेना के निशाने पर हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा था कि जो भी छत्रपति शिवाजी और छत्रपति संभाजी का अपमान करेगा।
उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में अबू आजमी के खिलाफ नौपाड़ा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसे मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर किया गया है। ऐसे में सवाल उठा रहा है कि क्या अबू आजमी औरंगजेब प्रेम अब अरेस्ट होंगे, हालांकि वे अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं।क्या है मुंबई पुलिस की तैयारी? अबू आजमी मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल अबू आजमी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। पहले मामले की गहनता से जांच होगी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस अबू आजमी को एक-दो दिनों में पूछताछ के लिए बुलाने वाली है। पुलिस ने आजमी के बयानों की क्लिप इकठ्ठा की गई है। अब पुलिस आज़मी के बयान की समीक्षा भी कर रही है। अबू आजमी ने पुलिस की जांच में सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जब भी उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा, वह हाजिर होंगे। अबू आजमी के खिलाफ बीएनएस की 59/25 u/s 299, 302, 356(1), 356(2) में केस दर्ज हुआ है।