तेजस्वी द्वारा ‘पहले गुजरात को गाली और चुनाव वक्त मांफी’, इनकी ये वोट बैंक की पुरानी फितरत रही है। चिंता मत करें जनता सब देख रही है..। वहीं आगामी चुनाव को लेकर तेजस्वी राहुल साथ उठा सकते हैं माय (MY) समीकरण का फायदा..’ , इस सवाल पर गिरिराज ने कहा कि लालू जी ‘माय समीकरण’ अपना लें या ‘बाप समीकरण’ ! उससे मोदी और भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला..। देश की जनता PM के साथ और उनके विकास के साथ है। समय आने दें अब बचा खुचा सुपरा भी होगा साफ।
गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी को चिकनी चुपड़ी शकल के साथ चिकनी चुपड़ी बातें करना भी खूब आता है। “जब वोट का टाइम हो तो गाली और जब कोर्ट का टाइम हो तो माफ़ी…”, अपनी बात को जारी रखते हुए गिरिराज ने कहा कि मोदी को गाली देते देते ये लोग गुजरातियों और गुजरात को भी गाली देने लगते हैं और जब कोर्ट का शिकंजा कसता है, तब हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगने लगते हैं।




















