कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 53 IPS अधिकारियों के नेक्स्ट लेवल इम्पैनलमेंट को मंजूरी दे दी है। इसमें 20 अधिकारी डीजी स्तर के इम्पैनल हुए हैं। इनमें 1988 बैच की रश्मि शुक्ला व विवेक सहाय के साथ 1990 बैच के बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी भी शामिल हैं। इसके साथ बिहार के ही रहने वाले अमरेंद्र कुमार सिंह को भी डीजी स्तर पर इम्पैनलमेंट को मंजूरी दी गई है। अमरेंद्र कुमार सिंह अभी सिक्किम के डीजीपी हैं। वहीं ADG स्तर के लिए बिहार कैडर के अमित कुमार, अनुपमा नीलेकर चंद्रा और कुंदन कृष्णन के नाम को मंजूरी दी गई है। झारखंड कैडर के सम्पत मीना को भी ADG स्तर के इम्पैनलमेंट के लिए मंजूरी दे दी गई है। ADG स्तर पर कुल 33 IPS के इम्पैनलमेंट को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दी है।





DG स्तर पर इन अधिकारियों को मंजूरी

ADG स्तर पर इन अधिकारियों को मंजूरी
