चाईबासा: चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखा है। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी लग रही ही है। मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी। टोंटो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू, तुम्बाहाका, पूर्ति टोला और जीम्कीइकीर के आसापस के जंगली और पहाड़ी इलाके को खंगालना शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान बीते 24 फरवरी को जीम्कीइकीर जंगल में दो नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने तहस-नहस कर दिया। वहीं, दोनों डम्प में से हथियारों का जखीरा और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किया। सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया।
पटना में झारखंड मंत्री दीपिका सिंह और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बीजेपी RSS पर तीखा हमला, कहा 10000 की राशि चुनावी जुमला
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और झारखंड की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रियाओं...





















