टेलीविज़न और फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। निमोनिया के कारण उन्हें एडमिट कराया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया या था। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
धीरज कुमार 70-80 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। 1965 में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले धीरज कुमार ने एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन की दुनिया में भी बड़ा नाम कमाया। उन्होंने ‘क्रिएटिव आई’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी। धीरज कुमार ने अदालत, मायका, घर की लक्ष्मी बेटियां, कहां गए वो लोग जैसे 35 से ज्यादा टीवी शो प्रोड्यूस किए।
नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान: 2025-2030 तक 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी
उनका धारावाहिक ‘ॐ नमः शिवाय’ बेहद प्रसिद्ध हुआ था और आज भी दर्शकों के बीच याद किया जाता है। 1974 की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में वह मनोज कुमार और ज़ीनत अमान के साथ नजर आए थे। उनके निधन की खबर से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है।