केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में कांस्टेबल के पदों पर बहाली के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिसके लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है। बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा 26 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। हालांकि इस बहाली के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक जारी की गई थी।
365 पदों पर होनी है बहाली
बता दें कि 27 फरवरी 2022 को आयोजित की गई लिखित परीक्षा के नतीजे सीएसबीसी ने कुछ दिनों पहले ही के अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए है। वहीं इस बहाली के जरिए मद्य निषेध सिपाही के 365 पदों पर बहाली की जाएगी। हालांकि लिखित परीक्षा में कुल 2,34,643 अभ्यर्थी मौजूद हुए थे। जिनमें से सफल अभ्यर्थी को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के पुष्टिकरण के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। हालांकि शारीरिक योग्यता के निर्धारित मापदण्ड में किसी प्रकार की छूट अनुमान्य नहीं की जाएगी। वहीं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र अधिकारिक अधिसूचना देख सकते है।
ऐसे चेक करें प्रमाण-पत्र
– सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
– उसके बाद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
– फिर अपनी पर्सनल डिटेल्स सबमिट करें
– जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
– वहीं भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें