पटना नेटवर्क फॉर पिपल लिविंग विद एचआईवी/एड्स की ओर से दान महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एचआईवी स्पेशलिस्ट डॉ. दिवाकर तेजस्वी, एसीटी इंडिया के सत्य प्रकाश, बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आलोक कुमार, सरिता कुमारी उपस्थित हुए और एजुकेशनल सपोर्ट दिया। इस अवसर अवसर पर एनसीपीआई की एडवोकेशी ऑफिशर पूजा कुमारी की ओर से किशोरियों को सेनेटरी पैड दिया गया। एसीटी इंडिया के सत्य प्रकाश और बालमुकुंद ने एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को न्यूट्रीशन सपोर्ट (राशन) वितरण किया। बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आलोक कुमार और सरिता कुमारी ने बच्चों के बीच जीयोमेट्री बॉक्श का वितरण किया। वहीं इस अवसर पर पटना नेटवर्क फॉर पिपल लिविंग विद एचआईवी/एड्स सोसाइटी की सचिव पूजा मिश्रा ने किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में बताया।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...