दीपावली की चमक-दमक अभी बाकी है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दीपावली के ठीक बाद महुआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का दौरा शुरू कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद अब वे लगातार महुआ की सड़कों पर उतर आए हैं, जहां उनका स्वागत कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों और ढोल-नगाड़ों से किया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर से प्रचार का शंखनाद, नीतीश कुमार ने दिया रोजगार का वादा
तेज प्रताप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “चुनाव है तो महुआ जा रहे हैं। लगातार महुआ घूमना है।” उन्होंने महुआ के माहौल पर भरोसा जताते हुए चुनौती दी, “महुआ में आप चलकर देखिए क्या माहौल है। महुआ में किसका नाम का डंका बज रहा है? महुआ के लोगों से पता कीजिए।” उनका यह बयान महुआ के स्थानीय मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता का दावा करता नजर आ रहा है, जहां वे 2015 में पहली बार विधायक चुने गए थे।
हालांकि, तेज प्रताप का यह प्रचार दौर विवादों से भी घिरा हुआ है। नामांकन दाखिल करने के दौरान (16 अक्टूबर) एक निजी बोलेरो वाहन पर पुलिस स्टिकर, सायरन और बत्ती लगाकर प्रचार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर महुआ थाने में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया। महुआ सर्कल अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वाहन (नंबर: BR 03AR 1820) पर सरकारी प्रतीक चिन्हों का दुरुपयोग किया गया।