लालू यादव कई कानूनी प्रक्रियाओं में पहले से ही घिरे हैं। चारा घोटाला, नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले तो उन पर चल ही रहे हैं। अब ट्विटर पर उनका एक पोस्ट उनके लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, लालू यादव ने 28 सितंबर को अपने बेटे तेजस्वी यादव का एक पोस्ट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लालू यादव ने 32 बार ‘बिहार=बलात्कार’ लिखा। अब ट्विटर पर यही पोस्ट उनके लिए नई मुसीबत लाया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर की कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हुआ परिवाद दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने लालू के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। अदालत में इस मामले की सुनवाई के लिए 24 अक्टूबर की तारीख तय हुई है। सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि “लालू यादव का यह सोशल मीडिया पोस्ट एक बिहारी के साथ भद्दा मजाक है। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो पोस्ट किया है उससे बिहार के लोग आहत हुए हैं।”
आपको बता दें कि कोर्ट ने सुधीर ओझा के परिवाद को स्वीकार कर लिया है। साथ ही सुनवाई के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इस मामले की सुनवाई 24 अक्टूबर को होगी।