नई दिल्ली : भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिसके बाद देशभर में इस कार्रवाई की सराहना हो रही है। इस बीच, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस ऑपरेशन का जोरदार समर्थन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!” इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वे जोर-जोर से ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखे।