भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों में है. हाल ही में लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह पर सह-कलाकार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगा था. अब सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है.
जदयू ने AI से बनाया लालू यादव रूपी रावण
क्लिप में खेसारी लाल यादव मंच पर एक महिला फैन से बातचीत करते नजर आते हैं. वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है: “ये बड़ी है के छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। ऊंचाई देखो, बाल देखो, चेहरा भी बड़ा है.” इसके बाद वह उसे गले लगाने के लिए बुलाते हैं और कहते हैं, “आओ, आहा! जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी. जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं.
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खेसारी की जमकर आलोचना हो रही है. कई यूजर्स ने उनके बर्ताव को “घटिया” और “अपमानजनक” बताते हुए कड़ी निंदा की है.






















