बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। मुकेश सहनी के बाद अब माले राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर चालीस सीटों पर चुनाव तैयारी की बात फिर दोहराई है। उन्होंने कहा कि चालीस सीटों पर हमारी तैयारी है।
RJD विधायक भाई वीरेंद्र को समर्थकों ने गिफ्ट किये जूते.. कहा- काम न करने वाले अधिकारियों के लिए !
दीपांकर ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव को लिस्ट सौंपी जा चुकी है। महागठबंधन में जल्द सीटों पर सहमति बनेगी। दीपांकर भटाचार्य ने कहा, “हम चाहते हैं ज्यादा जिलों से चुनाव लड़ें। पहले 12 जिलों से लड़े थे। इस बार 24 जिलों से लड़ना चाहते हैं। इससे महागठबंधन को भी होगा फायदा। महागठबंधन को बहुमत मिलने में आसानी होगी।
बता दें कि पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। मुकेश सहनी की इस घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।