बिहार विधानसभा में लखीसराय में लगातार हत्या के मामले में बवाल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल से 20 मिनट तक बातचीत की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
अपराध नियंत्रण को लेकर की समीक्षा बैठक
राज्यपाल से मिलने से पहले मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं पुलिस महानिदेशक एकसे सिंघल ने विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए चल रहे प्रयासों को बताया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि मामलों की जांच जल्द एवं निष्पक्षता के साथ करें। थानावार, अनुमंडल7वार अपराधियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में विधि-व्यवस्था लागू होनी चाहिए।