भोजपुर जिले में आजकल अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन हो रहे अपराधी घटनाओं ने भोजपुर पुलिस की कार्यशाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। ताजा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव की है, जहां शौच करने गए चौकीदार के बेटे को हथियारबंद बदमाशों ने शराब बेचने से विरोध करने पर गोली मार दिया है।
बखोरापुर गाँव के चौकीदार तेजन पासवान का 18 वर्षोये पुत्र छोटू कुमार जो बी ए पार्ट वन का छात्र है, अपने ही गाँव मे शराब बेचने का विरोध कर रहा था जिसको लेकर नामजद बदमाशों ने छोटू कुमार को गोली मार दिया है और हथियार लहराते फरार हो गए हैं।
बिहार में BPSC शिक्षक की गोली मारकर ह’त्या, स्कूल से लौटने वक्त बदमाशों ने मारी गोली
नामजद बदमाश पहले भी शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया है। आज जब छोटू ने शराब बेचने का विरोध किया तो गाँव के ही नामजद बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल युवक को आरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया है जहां चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक बताई है। वहीं बड़हरा पुलिस ने मामले को ले छानबीन में जुट गई है और नामजद बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।




















