एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी दिल्ली चुनाव लड़ेगी। असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि उनके प्रत्याशी शिफा-उर-रहमान जेल में रहते हुए ओखला से चुनाव जीतेंगे। शिफा-उर-रहमान दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में जेल में बंद हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल जमानत ले सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैं तो एआईएमआईएम उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान भी जेल के अंदर से चुनाव लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी मैच में बड़े-बड़े खिलाड़ी ढेर… रोहित, यशस्वी, गिल और पंत सब हुए फ्लॉप
ओवैसी ने ये टिप्पणी उस समय की, जब वो ओखला में अपने प्रत्याशी शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान ओवैसी ने ओखला सीट से अपने प्रत्याशी शिफा-उर-रहमान की तुलना पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज से की। उन्होंने कहा अगर फर्नांडीज ‘बड़ौदा डायनामाइट मामले’ में बिहार की जेल में बंद रहते हुए भी चुनाव जीत सकते हैं तो शिफा भी ओखला से जीत हासिल करेंगे। जेल में रहते हुए चुनाव लड़ेंगे और विधायक बनेंगे।
दिल्ली दंगों के आरोपी को ओवैसी ने बनाया उम्मीदवार
AIMIM ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद और ओखला सीट से शिफा उर रहमान को टिकट दिया है। ये दोनों ही नेता दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे। यहां पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।