बर्मिंघम में एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस फ्लाइट ने अमृतसर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम (UK) जाने वाली फ्लाइट के संचालन दल ने बताया कि यह घटना 4 अक्तूबर की है।
खांसी की दवा बनी जानलेवा, डायएथिलीन ग्लाइकॉल से 11 बच्चों की मौत
लैंडिंग से ठीक पहले बोइंग 787 विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गई, लेकिन इसके बावजूद विमान सुरक्षित रूप से बर्मिंघम में लैंड कर गया। रैट का अचानक सक्रिय होना दोनों इंजन फेल होने समेत कई अन्य संकेत देता है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडियाने अपने बयान में कहा, “4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के पायलटों ने फाइनल अप्रोच के दौरान विमान की रैम एयर टरबाइन के सक्रिय होने की पहचान की।
घटना के बाद एयर इंडिया ने बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली रिटर्न फ्लाइट को रद्द कर दिया है, क्योंकि विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। । एयरलाइन ने यात्रियों की कुल संख्या या अन्य तकनीकी विवरण साझा नहीं किए, लेकिन बताया कि यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाकी जा रही है।






















