बिहार की राजधानी पटना के आकाश में इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार भारतीय वायुसेना द्वारा पटना में भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर किया जाएगा, जिसकी रिहर्सल आज यानी 22 अप्रैल को की जा रही है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम इस शो में नौ विमानों के साथ एक घंटे तक रोमांचक और जोखिमपूर्ण हवाई करतब दिखाएगी। शो की शुरुआत ‘डायमंड फॉर्मेशन’ से होगी, जिसके बाद ‘लूप एंड बैरल रोल’, ‘बॉम बर्स्ट’, ‘हार्ट फॉर्मेशन’ और ‘क्रॉस ओवर ब्रेक’ जैसे अद्वितीय हवाई करतब आकाश में नजर आएंगे।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा’ पैरा-जंपिंग टीम के 12 सदस्य गंगा नदी के ऊपर से छलांग लगाएंगे। खास बात यह है कि उनके हाथों में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीरें होंगी। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह को समर्पित है और उनके सम्मान में वायुसेना फ्लाईपास्ट के जरिए सलामी देगी।
इस भव्य आयोजन का उद्देश्य केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट करना ही नहीं है, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना भी है। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों के बैठने की व्यवस्था सभ्यता द्वार के सामने की गई है। 23 अप्रैल को संभावित भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा पथ को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
भारत में अब तक का सबसे बड़ा एयर शो एयरो इंडिया, बेंगलुरु में आयोजित होता रहा है। लेकिन पहली बार बिहार को ऐसा अवसर मिला है, जब इस स्तर पर सैन्य शौर्य और तकनीक का प्रदर्शन हो रहा है। आपको बता दें कि सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) भारतीय वायुसेना की नंबर 52 स्क्वाड्रन का हिस्सा है। इसका गठन 1996 में हुआ था और यह कर्नाटक के बीदर एयर फोर्स स्टेशन पर स्थित है। यह टीम HAL HJT-16 किरण Mk. 2 ट्रेनर विमानों के साथ देश-विदेश में अपनी कुशलता का प्रदर्शन कर चुकी है।