झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पाकुड़ सीट के आजसू पार्टी के प्रत्याशी अजहर इस्लाम पर एक बम हमले की घटना सामने आई है। यह हमला बीती रात करीब नौ बजे हुआ, जब वे जनसंपर्क के बाद बरहड़वा से पाकुड़ लौट रहे थे। हमलावरों ने विजयपुर पुल के पास उनकी गाड़ी पर दो बार बम फेंका। अजहर इस्लाम ने अपनी गाड़ी को तेजी से भगाने का आदेश दिया और किसी तरह अपनी जान बचाई।
इस हमले में उनके साथ केवल एक सुरक्षाकर्मी था, और उनका काफिला पीछे चल रहा था। हमले के बाद अजहर इस्लाम सीधे कोटालपोखर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और वहां सुरक्षा का एहसास किया। उन्होंने पाकुड़ एसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।