BOKARO : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नावाडीह में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। सुदेश महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में एक भी मंत्री का पद अनुसूचित जाति को नहीं मिला है। ऐसे में मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की बात करते हैं वह कहीं से शोभा नहीं देता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज राज्य में कुड़मी की जनसंख्या अधिक है बावजूद उसके अगर चुनाव पूर्व एक पद हमारे परिवार को मिला है, वह भी शराब बेचने का मिला है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से शुरू हुए शराब घोटाले की जांच अब झारखंड पहुंच चुकी है। आज झारखंड के कई जिलों में छापेमारी चल रही है। ऐसे में अब पीछे के दरवाजे से हमारे परिवार को फांसने की साजिश रची जा रही है।
सुदेश महतो ने कहा कि यह षड्यंत्र है और यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं, सवाल तो उठेंगे ही.. मुन्ना शुक्ल की बेटी शिवानी ने लगाये बड़े आरोप
Bihar Politics: पटना में आज हुई राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अहम बैठक ने बिहार की राजनीति में नई हलचल...




















