RANCHI: रांची में भाजपा नेता से रंगदारी मांगी गई है। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने कारोबारी सह भाजपा रांची महानगर जिला महामंत्री बलराम सिंह से रंगदारी में पैसे नहीं बल्कि दस AK 47 राइफल मांगी है। इतना ही नहीं राइफल नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। मामले में बलराम सिंह ने गोंदा थाना में 19 मई को दिनेश गोप के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। भाजपा नेता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कुछ अंजान शख्स उनके घर के आसपास भी दिखे और गाड़ी का पीछा भी किया गया।
‘न बिजली आएगी और न बिल आएगा, हो गई फ्री’.. योगी के मंत्री ने सीएम नीतीश की घोषणा पर कसा तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर उत्तर...