Team Insider: सपा अधियक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने आज यानि 14 जनवरी को पत्रकार कमाल ख़ान(Kamal Khan) की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने कहा पत्रकारिता की एक गंभीर आवाज़ बनकर उभरे कमाल ख़ान जी का जाना बेहद दु:खद है। उनके सच की गहरी आवाज़ हमेशा बनी रहेगी। हमारी और से कमल खान जी को भावभीनी श्रद्धांजलि!
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दी श्रद्धांजलि
वहीं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी पत्रकार कमाल ख़ान को ट्वीटर के जरिए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन की ख़बर अति-दुःखद हैं। यह पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हैं। साथ ही मायावती ने कमाल ख़ान के परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई हैं। उन्होंने आगे कहा कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।