बिहार विधानसभा चुनाव (Akhilesh Yadav Bihar Rally) के दूसरे चरण की सरगर्मी अपने चरम पर है और इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार की धरती से भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला। पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी की चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव ने जनता से INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन के प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थन में कहा कि “अब बिहार की जनता मन बना चुकी है कि बीजेपी वालों को अब बिहार से बाहर का रास्ता दिखाना है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार झेल रहे हैं। यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान पर हैं, खाद की बोरी में भी चोरी हो रही है।”
झाझा में बोले नीतीश कुमार.. NDA सरकार देगी 1 करोड़ रोजगार
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार का यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि देश को नया संदेश देने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा, “जब नया बिहार बनेगा, तभी युवाओं को रोजगार मिलेगा, किसानों को सम्मान मिलेगा और शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार होगा।” उनके चुनावी दूल्हा भी जान गए कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं इसलिए आपने देखा होगा वह माला दूसरों के गले में डाल रहे हैं।
वहीं सीतामढ़ी में अखिलेश यादव की सभा में भारी भीड़ उमड़ी। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि “दिल्ली वाले प्रोफेसर कह रहे हैं उन्होंने गोरखपुर से एक्सप्रेसवे बनवाया है, लेकिन मुझे तो लगता है उन्होंने हवा में एक्सप्रेसवे बनवाया है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि एक नया बिहार बनाएं, जहां युवाओं को सम्मान, रोजगार और इलाज की सुविधा मिले।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि “नई सरकार बनेगी तो नए फैसले होंगे, तेजस्वी यादव बिहार को आगे बढ़ाएंगे और हम उत्तर प्रदेश को।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने देश में सबसे बेहतर एक्सप्रेसवे बनाकर दिखाया है और विकास का असली मॉडल समाजवाद में ही है। तेजस्वी यादव को लेकर अखिलेश ने कहा कि बिहार में उनके प्रति जनता का जो उत्साह है, वह बदलाव का संकेत है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बनेंगे, तो बिहार नया इतिहास रचेगा। लोकसभा चुनाव में जिन्होंने ‘400 पार’ का दावा किया था, उन्हें हमने रोक दिया, नहीं तो वे अंबेडकर जी का संविधान बदल देते।”






















