बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग में अब महज़ कुछ दिन बाकी हैं, और जैसे-जैसे मतदान नज़दीक आ रहा है, राजनीतिक माहौल और गरम होता जा रहा है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में बिहार पहुंचे।
दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने राजद प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे। मंच से उन्होंने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी आज के दौर के सबसे ईमानदार और दूरदर्शी नेता हैं, जो बिहार को नई दिशा दे सकते हैं। अखिलेश ने जनता से अपील की कि “हम आपको भरोसा दिलाते हैं, तेजस्वी जो कह रहे हैं वो पूरा करेंगे। अब वक्त है बिहार में बदलाव का।”
चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे अखिलेश यादव.. बोले- तेजस्वी यादव हर वादा पूरा करेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव और खुशहाली के लिए वोट डालने जा रही है। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट डालेंगे। जनता चाहती है कि बिजली सस्ती हो, 200 यूनिट मुफ्त मिले और पलायन की मजबूरी खत्म हो।”
उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को बेरोजगारी, पलायन और अपराध के रास्ते पर धकेला, उन्हें जनता इस बार सबक सिखाएगी। अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे शासन से ऊब चुकी है जो केवल वादे करता है, लेकिन जनता के जीवन में सुधार नहीं लाता।
मोकामा में हुई हत्या की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद प्रचार करने आए हों, वहां अगर हत्या हो जाए तो सोचिए, ये कैसा कानून-व्यवस्था है? यही तो असली जंगलराज है।”






















