Akhilesh Yadav Bihar Rally: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में अपने पांच दिवसीय चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए विपक्षी INDIA गठबंधन के लिए माहौल बनाने की कोशिश तेज कर दी है। अखिलेश यादव 1 से 5 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं, जहां वे महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं और भाजपा के खिलाफ एकजुटता का आह्वान कर रहे हैं।
2 नवंबर को समस्तीपुर जिले के सराय रंजन विधानसभा क्षेत्र में हुई विशाल जनसभा में अखिलेश यादव ने मंच से भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता “परिवर्तन” के मूड में है और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “इस बार बिहार से भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय है।” उनके इस बयान ने न केवल राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी बल्कि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में भी जोश भर दिया।

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में बिहार के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर फोकस करते हुए महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए योजनाओं का खाका पेश किया। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर एक बड़ी घोषणा की — “गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने ₹2500 रुपये दिए जाएंगे ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।” उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाएगी।
अनंत सिंह को जेल, तेजस्वी पहुंचे मोकामा.. बोले- बीना देवी को प्रचंड बहुमत से जिताकर भेजिए
इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन सरकार के आने पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 करने का वादा दोहराया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई ने आम घरों का बजट बिगाड़ दिया है और भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी में व्यस्त है। सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि “हमारे पास विकास की सच्ची योजना है, भाजपा के पास सिर्फ प्रचार की योजना है।”
अखिलेश यादव ने बिहार के किसानों और बेरोजगार युवाओं के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि “किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलवाना और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना हमारी प्राथमिकता होगी।” अखिलेश ने यह भी कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाकर बिहार को आत्मनिर्भर राज्य बनाया जाएगा।






















