समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमलोग तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, लेकिन वे बिहार के मुख्यमंत्री ही बनकर रह गए। अब भाजपा उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी।”
बिहार चुनाव में RJD को मिलेगा SP का समर्थन
अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पूर्ण समर्थन देगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है। लालू जी की पार्टी के साथ मिलकर हम बिहार में एनडीए की सरकार को रोकेंगे।”