बिहार AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज, रामबाबू गुप्ता और अन्य शहीदों के परिजनों को दो करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की।
बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पिंक बसों की शुरुआत.. CM नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी
अख्तरुल इमान ने आरोप लगाया कि जब रामबाबू गुप्ता का पार्थिव शरीर लाया गया तो भाजपा के किसी भी नेता ने श्रद्धांजलि नहीं दी, जबकि पार्टी राष्ट्रवाद की बात करती है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट लाया गया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने पूछा-मुख्यमंत्री बिहार को आखिर किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?
‘बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी बसपा के हाथ होगी’
इसके अलावा, उन्होंने छपरा में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की मॉब लिंचिंग में हत्या के मामले को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने कमजोर धाराएं लगाई हैं और दोषियों पर अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि वे स्वयं इस मामले में संज्ञान लें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।