Akshara Singh latest news: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह ने पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को राजनीति में कदम रखने पर शुभकामनाएं दी हैं। औरंगाबाद में एक मॉल का उद्घाटन करने पहुंचीं अक्षरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाज की हर महिला को आगे बढ़ना चाहिए और राजनीति में कदम रख चुकीं ज्योति सिंह को वह ढेर सारी शुभकामनाएं देती हैं।
अक्षरा ने कहा कि ज्योति सिंह न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि अब राजनीति में भी अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ज्योति राजनीति में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी। अक्षरा ने कहा, “हर महिला को आगे आना चाहिए। ज्योति भी आगे बढ़ रही हैं, अच्छा कर रही हैं। उन्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
राजनीति में अपने प्रवेश को लेकर अक्षरा सिंह ने साफ किया कि फिलहाल उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। भोजपुरी अंदाज में उन्होंने कहा, “अरे अभी पहिले कर लेवे दा आपन काम, अभी बहुते काम बा, काम करे दा, हमर काम के सपोर्ट करी। आगे देखल जाई।” यानी अभी उनके पास बहुत सारे काम हैं और वह चाहती हैं कि लोग उनके काम को सपोर्ट करें। समय मिलने पर आगे राजनीति में आने पर विचार किया जा सकता है।
औरंगाबाद के लोगों के प्रति अपने लगाव का इजहार करते हुए अक्षरा ने कहा कि यहां के लोग उन्हें बहुत प्यार देते हैं और यही कारण है कि जब भी औरंगाबाद से बुलावा आता है, वह बिना हिचक यहां चली आती हैं। उन्होंने कहा कि आज भी उन्हें यहां के लोगों से ढेर सारा प्यार मिला और वह इससे बेहद खुश और उत्साहित हैं।
















