[Team Insider]: मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में भारी बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है। आईएमडी ने 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है। कहा है कि राज्य के दक्षिण पूर्व हिस्से में बारिश के दौरान ओले गिर सकते हैं। जबकि जमुई, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और बांका में भारी बारिश होगी।
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवा के साथ पश्चिम विक्षोभ का असर जिलों के मौसम पर पड़ेगा। इससे राजधानी पटना समेत, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश होगी।